ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में पास एक वलगर ट्रक (भार वाहन) के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खाई से चालक के शव को निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये ऋषिकेश भेज दिया।
बछेलीखाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे देवप्रयाग से करीब 22 किमी. आगे तोता घाटी में एक वलगर ट्रक अनियत्रिंत होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और व्यासी एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, काफी मशक्कत के बाद सीमेंट नीचे दबे ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक चालक की पहचान शत्रुघन महतो (40)पुत्र राजेंद्र महतो निवासी वार्ड 2 पारस पिपरोंन मधुबनी बिहार के रूप में की गई है। बताया ट्रक में चालक अकेले ही सवार था, घटना की सूचना चालक के परिजनों को दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version