ट्रक और इनोवा की जोरदार भिड़ंत, गैस कटर से काटकर घायलों को निकाला गया
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में ट्रक व इनोवा के बीच सामने से टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बीच इनोवा वाहन पिचक गया, जिससे चालक वाहन के अंदर ही फंस गया। पीलीभीत निवासी तीन महिलाएं व एक चालक इनोवा कार से भीमताल घूमने के लिए जा रहे थे। गौलापार क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक व इनोवा के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इनोवा में फंसे चालक को कार काटकर बाहर निकालना पड़ा। साथ में मौजूद तीन महिलाओं को हल्की चोट आई है। सभी को इलाज के लिए रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया है। काठगोदाम थाने के एसओ विमल मिश्र ने बताया कि महिलाओं को कोई खास चोट नहीं लगी है। घटना में सिर्फ चालक को चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इनोवा कार व ट्रक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों ने की सहायता: गौलापार में दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना फौरन पुलिस को भेजी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने कार में फंसे चालक को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। बाद में गैस कटर से कार का दरवाजा काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया। सीआरपीएफ इंटलीजेंस शाखा के विमल पांडेय ने बताया कि घायलों को बाहर निकालने के बाद 108 एंबुलेंस व काठगोदाम थाने को सूचना दी गई। जिससे घायलों का त्वरित इलाज शुरू किया जा सके।