ट्रक चालकों से लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। ट्रक चालकों से लूट के तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन, पर्स आदि बरामद किए। तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गुरुवार को बरेली जिले के बहेड़ी थानाक्षेत्र के इटौआ धुरा निवासी ट्रक चालक राजीव कुमार पुत्र इंद्रमन ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपने भाई के साथ रुद्रपुर से हरिद्वार आए और ई-रिक्शा में बैठकर सलेमपुर में खड़े अपने ट्रक के पास जा रहे थे।बताया कि ई-रिक्शा चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ज्वालापुर नहर पटरी पर मारपीट कर मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया था।

शेयर करें..