27/07/2020
अराजक तत्वों ने कुलूर नदी पर लगी ट्राली की रस्सी काटी



पिथौरागढ़। गणाई गंगोली के मदनपुर नैनी मोटर मार्ग में किमी 2 में कुलूर नदी पर लगाई गई ट्राली की रस्सी अराजकतत्व काटकर ले गये । इससे स्थानीय लोगों को नदी पर कर आवाजाही करने में दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को दी। जानकारी मिलते पर पीडब्लूडी के जेई आशुतोष वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्राली में नयी रस्सी लगाकर आवाजाही शुरू करवाई।
