मुकदमे के गवाह पर घर में घुसकर हमला
अकबरपुर ऊद गांव में युवक पर जानलेवा हमले के मुकदमे के आरोपियों ने गवाह बने पूर्व उप प्रधान के घर में घुसकर मारपीट कर दी। रुडकी पुलिस ने मारपीट में घायल गवाह को इलाज के लिए लक्सर सीएचसी भिजवाया है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव के प्रधान रहे चंद्रपाल की मांगेराम के परिवार से रंजिश है। करीब ढाई महीने पहले मांगेराम का बेटा इतेश उर्फ काक्का गन्ने की बोगी लेकर लक्सर चीनी मिल में बेचने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में चंद्रपाल, उसके बेटे नरेंद्र और प्रवेश ने उसे रोक लिया और उस पर गोली चला दी। गोली से घायल इतेश को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके पिता ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में गांव के पूर्व उप प्रधान राजेंद्र गवाह थे। राजेंद्र की मानें तो चंद्रपाल पक्ष के लोग काफी दिन से गवाही न देने के लिए उन पर दबाव डाल रहे थे लेकिन उसने इससे मना कर दिया। इससे नाराज उनके परिवार के लोग गत दिवस उसके घर में घुस आए और राजेंद्र के साथ जमकर मारपीट की। घायल होने पर हमलावर भाग गए। बाद में परिवार के लोग घायल को कोतवाली ले गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।