27/06/2021
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत पैकेज दे सरकार

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर और कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा की अगुवाई में ट्रांसपोर्टर सीएम से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। मांग उठाई कि शहर में अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द कराया जाए। एसटीएच समेत सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत पैकेज दिया जाए। ट्रांसपोर्टरों का टैक्स माफ किया जाए और वाहन की आयु सीमा को 2 साल बढ़ाया जाए। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने पुलिस चालान के नाम पर उत्पीडऩ किए जाने की भी बात सीएम से कही।