21/05/2021
ट्रांजिट कैम्प से लापता नाबालिग बच्चे रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन से बरामद
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से बीती गुरुवार को लापता दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने रुद्रपुर रोडवेज से बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शिव नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी दीपिका ने पुलिस को तहरीर दी। कहा बीती गुरुवार को उसका 12 वर्षीय पुत्र विशाल अपने दोस्त विंदमेक राय के साथ घर से बिना बताए कहीं चला गया था। काफी देर बाद जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रात तक जब बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस से बच्चों को ढूंढऩे की गुहार लगाई। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने कहा शुक्रवार को पुलिस टीम ने बच्चों को रोडवेज स्टेशन से बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।