ट्रांजिट कैंप की गुमशुदा किशोरी दिल्ली से बरामद

रुद्रपुर(आरएनएस)। 28 दिन से लापता ट्रांजिट कैंप की किशोरी को पुलिस ने बुधवार को दिल्ली में एक किशोर के पास से बरामद किया। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया है। जबकि किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि 29 अगस्त को उनकी नाबालिग बेटी घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले में पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने गुमशुदा किशारी को गरिमा गार्डन दिल्ली में एक किशोर के पास से बरामद किया।


Exit mobile version