यूएस नगर एसएसपी ने जिले के 21 दरोगाओं का किया ट्रांसफर

रुद्रपुर(आरएनएस)। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले में 21 दरोगाओं के तबादले किए हैं। इसमें से कई दरोगाओं के चौकी प्रभारी का चार्ज छिन गया है। जबकि कई दरोगाओं को जिले की चर्चित चौकियों का कार्यभार दिया गया है।  पुलिस की और जारी सूची के मुताबिक, रमेश चन्द बेलवाल को कोतवाली बाजपुर से दोराहा चौकी प्रभारी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को दोराहा चौकी प्रभारी से शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी, कैलाश सिंह देव को शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी से थाना सितारगंज, कविन्द्र शर्मा कोतवाली सितारगंज एसएसआई से बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी में नवीन तैनाती दी गई है। वहीं विकम सिंह को बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी से थाना ट्रांजिट कैंप, संदीप शर्मा को थाना कुंडा से सुल्तानपुर पटटी चौकी प्रभारी, होशियार सिंह को गढ़ीपनेगी चौकी प्रभारी से आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी, जितेन्द्र खत्री को कोतवाली रुद्रपुर से बाजार चौकी प्रभारी, अनिल उपाध्याय को पैगा चौकी प्रभारी से थाना आईटीआई, कुन्दन रौतेला को पुलिस लाइन रुद्रपुर से पैगा चौकी प्रभारी, दीपक कौशिक रुद्रपुर कोतवाली एसएसआई से सिसौना चौकी प्रभारी, प्रकाश भट्ट को सिसौना चौकी प्रभारी से शक्तिफार्म चौकी प्रभारी, जगदीश तिवारी को शिक्तिफार्म चौकी प्रभारी से थाना कुंडा, बिजेन्द्र कुमार को कोतवाली खटीमा से गुलरभोज चौकी प्रभारी का कार्यभार दिया गया है।
जबकि जगत सिंह शाही का थाना ट्रांजिट कैंप से गढ़नेगी चौकी प्रभारी, गणेश दत्त भट्ट का पुलिस लाइन रुद्रपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, ललित चौधरी का थाना ट्रांजिट कैंप से थाना सितारगंज, सुनील सुतेडी का बांसफोडान चौकी प्रभारी से कोतवाली रुद्रपुर, चित्रगुप्त का कोतवाली काशीपुर से बांसफोडान, महेश कांडपाल का बरहैनी चौकी प्रभारी से थाना ट्रांजिट कैंप और नरेश सिंह मेहरा का पुलिस लाइन रुद्रपुर से बरहैनी चौकी प्रभारी के रूप में स्थानांतरित हुए है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version