04/06/2024
ट्रेनों के संचालन में सुधार से यात्रियों को राहत
रुड़की(आरएनएस)। ट्रेनों के संचालन में मंगलवार को पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ। सिर्फ गोरखपुर से जम्मूतवी समर स्पेशल आठ घंटे, कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वीकली स्पेशल छह घंटे, सहरसा से अमृतसर, गरीबरथ एक्सप्रेस पांच घंटे और जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस दो घंटे लेट हुई। जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश से पुरी, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर से हरिद्वार, हरिद्वार एक्सप्रेस, अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस करीब लगभग एक घंटे की देरी से चली।