धरने की सफलता को पूर्व सीएम हरीश रावत ने मांगा समर्थन

रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल के बाहर होने वाले धरने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा। किसानों की लड़ाई में उनका साथ देने की बात कही है। गन्ना मूल्य घोषित किए जाने, बकाया गन्ना भुगतान एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर नौ मई को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इकबालपुर शुगर मिल के बाहर 24 घंटे का धरना देंगे। इस धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मुलेवाला, देवपुर, माजरा, डेलना, खुंडेवाली माजरी आदि गांवों में जाकर लोगों का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि किसानों से वार्तालाप की और कहा कि सरकार लगातार किसानों को उत्पीड़न कर रही है। इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। ऐसे में हम सबको नौ मई को गन्ना मिल के बाहर होने वाले धरना प्रदर्शन में एकजुटता दिखाकर सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि किसानों की आय दो गुना करने का वादा करने वाली सरकार ने किसानों को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।


Exit mobile version