ट्रेन से कटकर शख्स की मौत
ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर एक शख्स की पैसेंजर ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति हलवाई का काम करता है। व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ या फिर खुदकुशी की इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर श्यामपुर फाटक के समीप एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक की पहचान विनोद (45) पुत्र सत्य प्रसाद भट्ट निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई। श्यामपुर चौकी प्रभारी प्रदीप सैनी ने बताया कि यह घटना 11 बजे के आसपास की है। ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हुई। विनोद के मानसिक तनाव में होने की वजह से खुदकुशी करने की भी चर्चा है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। इस बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।