मां-बेटी के साथ मारपीट
रुड़की। पुत्रवधू तथा उसके भाइयों ने मिलकर महिला व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवती के साथ अश्लील हरकतें भी की गईं। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक मौहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे का विवाह थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ हुआ था। आरोप है कि उसकी पुत्रवधू उससे और उसकी पुत्री के साथ हर दिन क्लेश करती है। साथ ही उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उन पर अत्याचार करती है। पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्र अपनी पत्नी का साथ देते हुए उनके साथ मारपीट करता है। आरोप है कि पुत्र वधू के दो भाई सोमवार की शाम को अपनी बहन के यहां आए थे। मंगलवार को सुबह के समय जब वह अपनी पुत्री के साथ नाश्ता बनाने की तैयारी कर रही थी तभी आरोपी अभद्रता करने लगे विरोध किया गया तो आरोपियों ने मारपीट कर अश्लील हरकत की। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।