ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर यात्री घायल

रुडकी। पूर्णिया (बिहार) से अमृतसर जा रहा यात्री लक्सर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद जीआरपी की टीम ने उसे तत्काल बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। यात्री का इलाज कराने के बाद उसे दूसरी ट्रेन से अमृतसर भेजा गया है। बिहार में पूर्णिया जिले के हजारी टोला निवासी अनुज कुमार पुत्र शिवन ऋषि अमृतसर में काम करता है। रविवार को वह घर से अमृतसर जाने के लिए 14617 अप बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में सवार था। लक्सर स्टेशन पर उसे अपनी बोतल में पीने का पानी भरना था। इसके लिए स्टेशन आने के पहले से ही वह डिब्बे के गेट पर खड़ा था। लक्सर में ट्रेन रुकने से पहले अचानक झटका लगा और वह नीचे गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। उस समय भी ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी। एसओ जीआरपी ममता गोला ने उसे देख लिया। उन्होंने तत्काल अनुज का हाथ पकड़कर खींचा और उसे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से निकालकर उसकी जान बचा ली। हालांकि, इस दुर्घटना में अनुज को गंभीर चोटें लगी। एसओ जीआरपी ममता गोला ने बताया कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के बाद यात्री अनुज को दूसरी ट्रेन से अमृतसर भिजवा दिया है।