ट्रैक्टर पलटने से ग्रामीण की मौत

रुडकी। ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने जा रहे ग्रामीण का ट्रैक्टर सडक़ किनारे बनी खाई में पलट गया। जिसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिनके द्वारा ग्रामीण को किसी प्रकार से ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कर रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर ढाढेकी निवासी एक ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने के लिए जा रहा था सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने के चक्कर में वह सडक़ किनारे बनी गहरी खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के साथ ही उसका चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त हरबू पुत्र छांगा 50 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना पर एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि परिजन पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कर रहे थे लेकिन पुलिस का कहना था कि दुर्घटना हुई है इसलिए शव का पोस्टमार्टम जरूरी है।