28/05/2024
टूरिस्ट बस वाणिज्य कर कार्यालय में घुसी

रुड़की(आरएनएस)। बॉर्डर पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार एक टूरिस्ट मिनी बस ने वाणिज्य कर विभाग सचल दल कार्यालय में घुसकर बाउंड्री में टक्कर मार दी। वहां मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बचे। चारधाम यात्रा के चलते नारसन स्थित राज्य कर सचल दल कार्यालय में पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से वाहनों और चारधाम यात्रियों के पंजीकरण की जांच की जा रही है। इसमें दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच करने के लिए वाहनों को संयुक्त जांच चौकी के भीतर से प्रवेश कराया जा रहा है।