टौंस नदी में लापता हुए किशोर का शव बरामद

विकासनगर। दोस्तों संग लालढांग के पास टौंस नदी में डूबे किशोर का शव एसडीआरएफ और कालसी पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा किया। परिजनों के अनुरोध पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई रोककर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। शनिवार को देहरादून से नौ युवकों का एक दल लालढांग क्षेत्र में पिकनिक मनाने आया था। दिनभर पिकनिक मनाने के बाद युवकों ने शाम चार बजे टौंस नदी में नहाने की योजना बनाई। सभी टौंस नदी में नहाने लगे। तभी अचानक साकिर 15 पुत्र वहीद हसन निवासी भुड्डी थाना प्रेमनगर देहरादून टौंस नदी की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगा। कुछ दूर तक बहने के बाद अचानक वह लापता हो गया। जिस पर साकिर के साथियों ने कालसी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कालसी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन शनिवार देर रात तक साकिर का कोई पता नहीं लगा। रविवार को एसडीआरएफ व कालसी पुलिस ने फिर से अभियान चलाकर साकिर के शव को बरामद कर दिया। थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि साकिर के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसडीआरएफ की टीम में मुख्य आरक्षी आशिक अली, रजत तोमर, प्रेमसिंह, सुशील सिंह व आशीष चौहान शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version