दो किलो गांजा संग एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।  रायपुर क्षेत्र की मलिन बस्तियों में नशे के आदी लोगों को बेचने के लिए लाया गया गांजा पुलिस ने पकड़ लिया। एक आरोपी गिरफ्तार करते हुए उससे दो किलो 120 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि चेकिंग के दौरान सहस्रधारा रोड पर टाइम स्क्वायर मॉल के पास से गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यशपाल सिंह (24) निवासी पदमपुर सुखरौ, कोटद्वार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हरिद्वार से यह गांजा खरीदकर लाया था।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version