टौंस नदी में कूदा युवक, लापता

विकासनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत झूला पुल के पास शुक्रवार अपराह्न एक युवक टौंस नदी में कूद गया। आसपास के लोगों ने युवक को नदी में कूदते देख उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन टौंस नदी की तेज धारा में कुछ देर तक बहने के बाद युवक लापता हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे एक युवक झूलापुल के पास पहुंचा और एकाएक टौंस नदी में कूद गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने युवक की देर शाम तक तलाश की। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। एसओ संदीप पंवार ने बताया कि नदी में कूदकर लापता हुए युवक की पहचान ज्ञान सिंह 35 पुत्र जीवदास निवासी पुरटाड़ तहसील त्यूणी के रूप में हुई है। बताया कि युवक के भाई गुड्डू ने पुलिस में युवक के लापता होने की तहरीर दी है। बताया कि त्यूणी, रिशाणू, पलासू व अणु तक युवक की तलाश की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version