टोल टैक्स के खिलाफ हड़ताल पर रहे निजी बस चालक

रुडकी। टोल टैक्स के खिलाफ हरिद्वार रूट पर चलने वाली बसों के चालक और मालिकों ने हड़ताल की। विरोध प्रदर्शन के लिए वह बहादराबाद गए। निजी बसों का संचालन नहीं होने से रोडवेज बसों में यात्रियों का दबाव रहा। रुडक़ी और हरिद्वार हाईवे के बीच सत्रह फरवरी से बहादराबाद के बौंगला में टोल टैक्स शुरू हुआ है। टोल टैक्स का पहले दिन से ही विरोध शुरू हो गया था। शुक्रवार को भी रुडक़ी के कई ट्रांसपोर्टरों ने टोल प्लाजा पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। रुडक़ी और हरिद्वार के बीच करीब 55 निजी बसों का संचालन होता है। एसडीएम आवास के पास हरिद्वार जाने वाली प्राइवेट बसों का अड्डा है। शनिवार को बस अड्डे पर सन्नाटा पसरा रहा। हरिद्वार रूट के चालक-मालिकों ने हड़ताल की और टोल टैक्स के विरोध में बहादराबाद पहुंचकर विरोध किया। बताया कि बसों पर पांच सौ रुपये टोल टैक्स लिया जा रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि करीब 55 बसों का हरिद्वार रूट पर संचालन होता है। यह बसें मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से जुड़ी हैं। बताया कि बसों की हड़ताल रही और वह बहादराबाद गए। इसके साथ कुछ स्थानीय ट्रक ऑपरेटर और छोटी हाथी वाहन चालक भी विरोध में शामिल हुए। उनका कहना है कि पहले से ही डीजल की बढ़ी दरों के कारण परिचालन खर्च ज्यादा है। अब इनता टोल टैक्स कर दिया गया कि बस मालिकों को जेब से पैसा देना पड़ेगा। इससे उनके सामने समस्या होगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version