वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन होने पर नहीं देना होगा टैक्स

नई दिल्ली। मोटर चालकों के लिए ये एक अच्छी और राहत की खबर है। दरअसल एनएचएआई के नए नियमों के मुताबिक टोल प्लाजा पर अगर लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी है तो उन्हें टोल प्लाजा पर कर नहीं देना होगा। इस उद्देश्य के लिए, टोल कलेक्शन पॉइंट्स पर भी पीली लाइनें खींची जाएंगी, टोल ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा कि अगर ट्रैफिक पीली लाइन से आगे जाता है तो वाहन चालकों के लिए टोल माफ कर दिया जाए।
नियम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के अनुरूप हैं, जिसके तहत कोई भी टोल प्लाजा मोटर चालकों को 3 मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकता है और इतंजार करने का टाइम पीरियड उक्त समय से ज्यादा हो जाता है तो वाहन चालक से टोल नहीं काटा जाएगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!