टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर तक पहुंचा

ऋषिकेश। टिहरी डैम में पहली बार रिकॉर्ड पानी भरा है। टिहरी जलाशय का जलस्तर अपने पूर्ण क्षमता ईएल 830 मीटर के करीब पहुंच गया है। 25 अगस्त, 2021 को जलाशय के स्तर को ईएल 830 मीटर तक भरने की अनुमति मिली थी। इससे पहले अभी तक 828 मीटर तक ही जलाशय को भरने की अनुमति थी। टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रकाशन डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि जलाशय पूर्ण क्षमता के साथ न भरे जाने से योजना का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 अगस्त को जलाशय को 830 मीटर तक भरने की अनुमति दी थी। टिहरी बांध परियोजना भागीरथी नदी पर एक बहुउद्देश्यीय जल विद्युत परियोजना है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई के नेतृत्व में निगम के शीर्ष प्रबंधन ने इस बहुप्रतीक्षित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्‍तराखंड सरकार को धन्यवाद दिया है। उल्लेख किया कि टीएचडीसी द्वारा परियोजना प्रभावित लोगों के संबंध में जिला प्रशासन से लाभार्थियों की सत्यापित सूची की समीक्षा करते ही मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज उत्‍तराखण्‍ड सरकार से की गई प्रतिबद्धताओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version