19/07/2020
टिड्डियों के दल ने उधम सिंह नगर में मचाई तबाही

कई राज्यों में किसानों की फसल बर्बाद करने के बाद टिड्डियों का दल ऊधमसिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में पहुंचा। टिड्डियों के दल ने रुद्रपुर और किच्छा के सैजना, रतनपुर, दरऊ के साथ-साथ सितारगंज के मटिया गांव में फसलों पर हमला किया।
किसानों की सूचना के बाद प्रशासन और कृषि विभाग ने युद्ध स्तर पर अग्निशमन विभाग के वाहनों और छिड़काव यंत्रों से टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव किया। जिला कृषि अधिकारी अभय सक्सेना का कहना है कि समय पर कार्रवाई करने से फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा। दरउ की ग्राम प्रधान अक्शबी ने बताया प्रशासन की सतर्कता और कारगर दवाओं के छिड़काव के कारण टिड्डियों के आक्रमण के बाद भी फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।