टिड्डियों के दल ने उधम सिंह नगर में मचाई तबाही

कई राज्यों में किसानों की फसल बर्बाद करने के बाद टिड्डियों का दल ऊधमसिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में पहुंचा। टिड्डियों के दल ने रुद्रपुर और किच्छा के सैजना, रतनपुर, दरऊ के साथ-साथ सितारगंज के मटिया गांव में फसलों पर हमला किया।

किसानों की सूचना के बाद प्रशासन और कृषि विभाग ने युद्ध स्तर पर अग्निशमन विभाग के वाहनों और छिड़काव यंत्रों से टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव किया। जिला कृषि अधिकारी अभय सक्सेना का कहना है कि समय पर कार्रवाई करने से फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा। दरउ की ग्राम प्रधान अक्शबी ने बताया प्रशासन की सतर्कता और कारगर दवाओं के छिड़काव के कारण टिड्डियों के आक्रमण के बाद भी फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!