थोक में मीट-मांस मांगे तो पुलिस को दें सूचना

रुद्रपुर। थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने नगर के मीट मछली विक्रेताओं की बैठक लेकर शादी ब्याह के अलावा अत्याधिक मीट मांगने वाले की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा वोटरों को लुभाने मछली बांटे जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष ने नगर के सभी मीट मछली विक्रेताओं की बैठक लेकर बिना कारण बताए किसी को अत्याधिक मीट मछली नहीं देने की बात कही। कहा कि यदि कोई शादी ब्याह के लिए मीट या मछली मांगता है तो उनसे शादी के कार्ड लिया जाए और उसकी सूचना थाने में दी जाए। दिए गए मीट मछली का रजिस्टर मेंटेन भी किया जाए। किसी भी राजनीतिक दलों के द्वारा यदि अत्यधिक मीट की मांग की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही। कहा कि सूचना नहीं देने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में केशव मलिक, खितीश बैरागी, मोहन कुमार,श्यामल मंडल, आशीष गाईन, कन्हई हाल्दार,महादेव कुमार,सुखदेव ढाली आदि मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने दिन में क्षेत्र के सभी पोल्ट्री फार्म में जाकर उनके मालिकों को नियमित थोक ग्राहकों के अलावा अत्याधिक मात्रा मुर्गियों की मांग करने पर उसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही।