ठेकेदार पर भवन निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप

हल्द्वानी। मुखानी थाने में एक व्यक्ति ने भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भवन निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाय है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। आरोप है कि ठेकेदार ने 19.20 लाख लेने के बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं किया, उल्टा घर आकर जानमाल की धमकी दे रहा है।
पुलिस के अनुसार आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा निवासी सुनील सिंह ने लालडांठ रोड में रहने वाले कन्हैया लाल नामक ठेकेदार से भवन निर्माण का ठेका दिया था। इसके एवज में उन्होंने ठेकेदार को अलग-अलग किश्तों में 19.20 लाख रुपये भी दे दिए थे। मगर ठेकेदार ने भवन निर्माण पूरा नहीं किया। ‌भवन निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। जिससे भवन में दरारें आने लगी हैं। पीडि़त का आरोप है कि जब ठेकेदार से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया तो वह 14 दिसम्बर को अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और उल्टा और पैसे देने का दबाव बनाने लगा। जब उन्होंने काम पूरा करने की बात कही तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसओ सुशील कुमार ने बताया पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!