विद्युत लाइन पर लटका पेड़ दे रहा दुर्घटना को दावत
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में विद्युत लाइन पर पेड़ लटका हुआ है। इस वजह से लाइन पर प्रेशर पडऩे के कारण फाल्ट हो रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ऊजा निगम के प्रति नाराजगी जताई। रविवार को भूपतवाला में वेद निकेतन धाम के पास एक पेड़ विद्युत लाइन पर लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि ये पेड़ कई दिन से तारों पर झूल रहा था। स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट के अध्यक्ष हिमांशु सरीन ने अपने साथियों के साथ इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत की। हिमांशु सरीन ने कहा कि हर रोज अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं लेकिन पेड़ को हटवाने की तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेड़ का झुकान इतना हो गया कि वो पूरा बिजली की लाइन पर लटका हुआ है। इससे किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। राहुल शर्मा, अनिल शर्मा, प्रिंकुश ने बताया कि विद्युत लाइनों के आसपास कई पेड़ लटके हुए हैं। बारिश के मौसम में कभी भी इनसे हादसा हो सकता है। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार का कहना है संबंधित अधिकारी को पेड़ को हटवाने के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे।