06/08/2020
सीएमएस के जिम्मे रेडियोलॉजिस्ट का काम



बागेश्वर। डीएम ने निरीक्षण में सीएमएस ललित सिंह टोलिया ने बताया कि जिला अस्पताल में 67 बैड हैं। वर्तमान में यहां 54 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का काम उन्हीं के जिम्मे है। जिले में 12 लैब टेक्नीशियन के सापेक्ष सात तैनात हैं। जिसमें से तीन जिला अस्पताल में हैं। कोविड अस्पताल में 19 बैड और छह आईसीयू बैड हैं। फिलहाल कोविड अस्पताल में 15 और कोविड केयर सेंटर में 20 मरीजों का उपचार चल रहा है। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल में सात और कोविड अस्पताल में नौ सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
