बाजार गयी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

काशीपुर। सामान खरीदने बाजार के लिये निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को मोहल्ला रहमखानी निवासी सरताज ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा 24 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री सामान खरीदने की बात कहकर बाजार के लिये निकली थी, लेकिन वापस घर नही लौटी। कई स्थानों पर तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। इस दौरान उन्होंने पुलिस से उसकी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई। इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


Exit mobile version