थत्यूड़ में अनियंत्रित होकर ट्राला पलटा

नई टिहरी(आरएनएस)। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ढाणा बाजार के समीप शनिवार सुबह एक ट्राला अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। इस ट्राले में ह्यूम पाइप लदे थे। जिनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया जा रहा था। हादसे में चालक, परिचालक और वहां स्थित बस्ती के लोग बाल-बाल बच गए। ट्राला नाले के क्षतिग्रस्त हिस्से पर पलटा गया। जिससे वहां बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय निवासियों रामलाल थपलियाल, अर्जुन भंडारी, सुरेंद्र रांगड़ और राजेंद्र पवार ने कहा कि लोनिवि की लापरवाही के कारण सड़क खस्ताहाल है। जिस कारण सामान से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार और विक्रम सिंह चौहान ने मांग की है कि जल्द सड़क का डामरीकरण और क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत की जाए। लोनिवि के ईई लोकेश सारस्वत ने बताया कि नाले पर ह्यूम पाइप डालने का काम शीघ्र पूरा किया जा रहा है। सड़क का डामरीकरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।


Exit mobile version