थराली में ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
चमोली(आरएनएस)। सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं खंड में विगत 3 वर्षों में किए गए कार्यों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर राजकीय ठेकेदार संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। ठेकेदारों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो वह आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे। पूर्व से ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय ठेकेदार संघ से जुड़े हुए ठेकेदार थराली के राडीबगड़ में एकत्रित हुई। यहां से सिंचाई खंड परिसर में पहुंचे जहां पर ठेकेदारों ने जमकर नारीबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सिंचाई खंड थराली में नियुक्त प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार द्वारा वित्तीय अनियमिताएं की गई है। बिना समाचार पत्रों में निविदाए प्रकाशित किए बिना अपने चेहतों के नाम बांड गठित कर राजकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय ठेकेदार संगठन इस प्रखंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की मांग एवं पूर्व के तीन वर्षों में इस खंड द्वारा किए गए कार्यों की एसआइटी जांच की मांग कर रहा है। धरना देने वालों में महावीर सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह, हरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, लाखन सिंह, किशन सिंह, महिपाल सिंह, हरिकृष्ण पांडे, सुजान सिंह आदि ठेकेदार शामिल रहे।