अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाहन सहित फंसे चालक

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। श्रीनगर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल चौरास के रानीहाट जगह पर दो ट्रक चालक अपने वाहन धोने के लिए अलकनंदा नदी में उतरे थे। जिस समय वाहन चालक गाड़ी धोने नदी में उतरे, उस समय नदी का पानी कम था। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों चालक वाहन सहित बीच नदी में फंस गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों वाहन चालकों को नदी से सकुशल रेस्क्यू किया। करीब एक घंटे तक रेस्क्यू कार्य चला। कोतवाल कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि दोनों वाहन और चालकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। दोनों ट्रक चालक साफ-सफाई करने के लिए नदी किनारे गए थे, लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जल विद्युत परियोजना से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया और वाहन चालक नदी में फंस गए, जिन्हें सकुशल रेस्क्यू किया गया है।


Exit mobile version