नवसृजित थाना देघाट के थानाध्यक्ष ने स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व जनप्रतिनिधियों के साथ की गोष्ठी

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के नवसृजित थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था हेतु स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चयनित कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये थे।
बुधवार को जनपद के नवसृजित थाना देघाट के थानाध्यक्ष राहुल राठी द्वारा थाना देघाट में स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। देघाट बाजार से विभिन्न स्थानों को जाने वाले वाहनों के पार्किग हेतु स्थान नियत नहीं था जिससे वाहन बाजार में बेतरतीब खड़े रहते थे और बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी। उपस्थित जनों से देघाट बाजार में वाहनों की पार्किग हेतु विचार विमर्श किया गया और सभी की सहमति से देघाट बाजार में विभिन्न स्थानों को आवागमन करने वाले टैक्सियों के खड़े होने का स्थान निर्धारित किया गया एवं सभी वाहनों को व्यवस्थित रूप से देघाट बाजार में एक लाइन से खड़ा कर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन सुनिश्चित किया गया। थाना देघाट के इस कार्य की देघाट व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई।

शेयर करें
Please Share this page as it is