तेजाब गटकने से विवाहिता की मौत
काशीपुर। क्षेत्र में सास ने बेटे और बेटियों के साथ मिलकर बहू को तेजाब पिला दिया। गंभीर हालत में विवाहिता का तीन माह से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में आरोपियों पर पहले से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। अब मुकदमे में धाराएं बदली जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार मोहल्ला जुलाहान निवासी शाहजहां ने 22 जून को पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि ढाई साल पहले उनकी बेटी मेहर की शादी मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी कादिर पुत्र अब्दुल रहमान से की थी। शादी के एक वर्ष बाद कादिर नौकरी करने सऊदी अरब चला गया। यहां मेहर सास, देवर और ननदों संग रह रही थी। आरोप है कि देवर शादाब अकसर मेहर से अभद्रता करता था। शिकायत करने पर सास सास साबरी, ननद सोफिया और राबिया ने मारपीट की। आरोप है कि 14 मार्च को देवर, सास और दोनों ननदों ने मेहर को जबरदस्ती तेजाब पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया। मेहर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शाहजहां ने बताया कि बेटी के इलाज के चलते वह समय से तहरीर नहीं दे सकी।