जसपुर में विरोध करने वाले ग्रामीणों ने एसडीएम के पहुंचने पर लगवाये टीके

काशीपुर। राशन से वंचित करने की चेतावनी के बाद भी टीका लगवाने को मना कर रहे ग्रामीणों ने एसडीएम के पहुंचने पर टीके लगवा लिए।इसके अलावा एसडीएम ने नगर समेत पांच ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को टीके लगवाने को प्रेरित किया। बता दें कि एक सप्ताह पहले गांव कलियावाला पहुंची टीम से ग्रामीणों ने टीके लगवाने से इनकार कर दिया था। टीम ने राशन न मिलने की बात कही तो ग्रामीणों ने राशन दो या न दो वह टीके नहीं लगवायेंगे की बात पर अड़ गए। टीम ग्रामीणों को समझा लौट आई।मामले की जानकारी एसडीएम सुंदर सिंह को हुई तो वह गांव पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को इसका महत्व समझाकर राजी कर लिया। तब 150 ग्रामीणों ने टीके लगवाये। एसडीएम ने बताया कि गांव में लोग टीके लगवा रहे है। इसके अलावा फैज-एआम इंका में टीके लगवाने वालों की भीड़ है। ग्राम पूरनपुर, निजामगढ़, रायपुर में भी लोग तेजी से टीके लगवा रहे हैं।


Exit mobile version