तेज रफ्तार बाइकर्स पर लगाम लगाने की मांग
पौड़ी। शहर में इन दिनों तेज रफ्तार में घूमने वाले बाइकर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। ऐसी ही एक तेज रफ्तार बाइकसवार ने एक युवती को टक्कर मार दी जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। शहर की व्यस्ततम सड़क अपर बाजार, एजेंसी चौक, माल रोड, कोटद्वार रोड व श्रीनगर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर इन दिनों तेज गति से वाहन दौडा रहे बाइकर्स शहरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं। ये बाइकर्स आए दिन लोगों को चोटिल भी कर रहे हैं। इन तेज रफ्तार बाइकर्स के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन प्रशासन इन बाइकर्स पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। इन बाइकर्स के कारण शहर में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बीते सोमवार को दीपावली के अवसर पर कोटद्वार रोड के ईटीसी के पास देखने को मिला जहां पर तेज रफ्तार बाइकर्स द्वारा एक किशोरी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आनन-फानन में लोगों ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी करवाई। युवती के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर सोमवार की दोपहर को बाजार से घर लौटते समय ईटीसी गदेरे के पास एक तेज रफ्तार बाइकर्स द्वारा युवती को टक्कर मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तेज रफ्तार बाइकर्स पर लगाम लगाने की मांग उठाई है। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।