बिड़ला परिसर छात्र संघ अध्यक्ष सहित छह पर केस दर्ज

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों पर एक छात्र के साथ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके साथियों पर पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले की विवेचना पुलिस चौकी प्रभारी श्रीकोट लक्ष्मण सिंह कुंवर को सौंपी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर में अध्ययनरत छात्र महिपाल सिंह बिष्ट निवासी स्वाड़, थराली चमोली गत 12 जुलाई की शाम को गोला बाजार से कोतवाली रोड की ओर आ रहा था। इसी दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष व कुछ अन्य छात्रों की महिपाल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद उनके बीच मारपीट हो गई। लोगों के बीच-बचाव में आने के बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित महिपाल ने कोतवाली श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सूरज कंडारी, हिमांशु पंवार, कैलाश नगवाल, अभिषेक, राज कोहली के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना चौकी प्रभारी श्रीकोट लक्ष्मण सिंह कुंवर को सौंपी गई है। मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version