मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पीजी की 50 सीटें स्वीकृत

श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन वर्षीय डीएनबी पीजी कोर्स के साथ-साथ एमडी एवं एमएस पोस्ट ग्रेजुशन करने के लिए 50 सीटें स्वीकृत हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज में एमडी एवं एमएस कोर्स के लिए एनॉटामी विभाग में 4 सीटें, फिजियोलॉजी में 2, फार्माकोलॉजी में 2, माइक्रोबायोलॉजी में 3, पैथोलॉजी में 4, फोरेंसिक मेडिसिन में 3, कम्युनिटी मेडिसिन में 4 तथा आफ्थैलमोलॉजी में दो सीटों की पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी। जबकि डीएनबी तीन वर्षीय पीजी कोर्स हेतु जनरल मेडिसिन में 2 सीटें, जनरल सर्जरी में 3, आर्थोपेडिक्स में 2, एनेस्थिसिया में 2 सीटों की स्वीकृति मिली है। जबकि विगत दिवस स्कीन विभाग में भी डीएनबी कोर्स हेतु तीन सीटों की स्वीकृति मिली है। पीजी डिप्लोमा कोर्स में बाल रोग विभाग में 4, ईएनटी में 2, प्रसव एवं प्रसूति विभाग में 2, एनेस्थिसिया विभाग में 6 सीटों की अनुमति मिली है। जिससे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कुल 50 पीजी की सीटें मिल चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल और एनबीई की ओर से पीजी की सीटें स्वीकृत होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उक्त कोर्स करने के बाद मेडिकल कॉलेज से प्रदेश के लिए विशेषज्ञ मिलेगे। प्राचार्य ने प्रदेश सरकार व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनके अभूतपूर्व प्रयासों से ही आज मेडिकल कॉलेज में 50 पीजी सीटें व 100 से 150 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति के साथ मानव संसाधन व इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्ध हुई है। कहा उनके प्रयासों से आने वाले समय में सभी सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के प्रयास किए जा रहे हैं।


Exit mobile version