टैंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रुडक़ी। कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक से तेल भरवाकर अपने गांव लौटते समय टैंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव शीतलपुर निवासी नईम अहमद का सोलह वर्षीय पुत्र जैद अहमद बाइक में तेल डलवाने के लिए कस्बे के एक पैट्रोल पंप पर आया था। बाइक में तेल भरवाकर जैसे ही वह सडक़ पर आया तो दूसरी ओर से आ रहे टैंपो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सडक़ पर गिरकर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को डाक्टर के यहां भर्ती कराया। परिजनों के आने पर घायल को रुडक़ी रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को गमगीन हालात में सुपुर्द खाक कर दिया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर पर आने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version