24/08/2020
मायके जा रही महिला लापता
रुडकी। मायके जा रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। झबरेड़ा पुलिस को मामले में शिकायत की गई है। झबरेड़ा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी पूर्वी लाइन सेलाकुई, देहरादून निवासी युवती के साथ अक्टूबर 2018 में हुई थी। उनकी पारिवारिक जिंदगी काफी अच्छी चल रही है। पत्नी ने अपने घर सेलाकुई जाने की इच्छा जताई थी। 18 अगस्त को पत्नी को रुडक़ी से हरिद्वार जाने वाली बस में बिठाया था। करीब 12 बजे ससुराल से फोन आया तो पता चला कि पत्नी वहां नहीं पहुंची। पत्नी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है। उप निरीक्षक नरेंद्र रावत ने बताया कि महिला 18 अगस्त को रुडक़ी से हरिद्वार जाने वाली बस में सवार हुई थी। घटनास्थल रुडक़ी क्षेत्र का है। पीडि़त को सिविल लाइंस कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भेजा गया है।