टिहरी विधायक किशोर ने की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी से 13 सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांग की
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर टिहरी विधानसभा के तहत लगभग 600 किमी की 13 सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर पत्र सौंपकर अवगत कराया कि सड़कों के निर्माण को लेकर टिहरी उपेक्षित है। जबकि टिहरी का देश, प्रदेश सहित दिल्ली के विकास में अहम रोल है। केंद्रीय सड़क मंत्री को लिखे पत्र में विधायक किशोर ने केंद्रीय सड़क निधि व केंद्रीय सड़क अवसंरचना के तहत सड़कों की निर्माण व सुदृढ़ीकरण की मांग की। जिन सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण की मांग की है। उनमें लगभग चार किमी की चंबा बाईपास मोटर मार्ग का डीबीएम व बीसी के तहत सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण, 30 किमी के नागणी से जड़धार गांव नागदेस पथल्ड मोटर मार्ग होते हुए कुड़ियाल गांव बहेड़ा चंबा मोटर मार्ग का डीबीएम व बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण, 8 किमी के नई टिहरी जाख डोबरा भल्डियाना कमांद मोटर मार्ग का डीबीएम व बीसी के तहत सुदृीकरण व डामरीकरण,18.5 किमी सुरसिंगधार ज्ञानसू गंगोली कोटेश्वर मोटर मार्ग का डीबीएम व बीसी के तहत सुदृीकरण व डामरीकरण, 12.8 किमी के चौपड़ियाल गांव से सौड़ मोटर मार्ग का डीबीएम व बीसी के तहत सुदृीकरण व डामरीकरण, 27.5 किमी की रोड़धार पौड़ीखाल गराकोट जाखणी धार मोटर मार्ग का डामरीकरण, 31 किमी की हिंडोलाखाल-देवप्रयाग-व्यासघाट बिलखेत राजमार्ग संख्या 49 के टिपरी रोड़धार प्रभाग में बीसी द्वारा नवीनीकरण, 16 किमी के अंजनीसैंण बैसोली मोटर मार्ग के किमी 1 से 16 में डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 10.5 किमी के जीरो ब्रिज से सैण पिपोला मोटर मार्ग का डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण, 8 किमी के भैंतोगी डोबरा मोटर मार्ग का डामरीकण, 12 किमी के पिपलडाली चाह गडोलिया मोटर मार्ग टिपरी रोड़धार मोटर मार्ग से सौणधाल्डी का डामरीकरण, 7.5 किमी के पिपलीडाली चाह गडोलिया मोटर मार्ग व टिपरी रोड़धार मोटर मार्ग का डामरीकरण व 7.1 किमी के पौखाल महाविद्यालय से गेंवली स्वाड़ी लिंक टिपरी कांडीखाल गेंवली मोटर मार्ग एवं कंडियाल गांव से चंद्रबदनी मोटर मार्ग का डामरीरकण करवाने की मांग की है। जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने कार्यवाही का भरोसा दिया है।