टिहरी में ग्रामीणों को वनाग्नि के प्रति किया जागरूक

नई टिहरी(आरएनएस)। वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग मैंडखाल की ओर से क्षेत्र के गांवों और स्कूलों में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को जंगलों में लगने वाली आग के प्रति जागरूक करते हुए वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सहयोग की अपील की। शनिवार को वन विभाग मैंडखाल अनुभाग की ओर से क्षेत्र के सैंसारी, घोन, लालूरी, घियोकोटी, गैर, क्यार्दा में वनाग्नि जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन दरोगा प्रेमलाल डोभाल ने कहा कि आगामी 15 फरवरी से फॉयर सीजन शुरू होने वाला है तथा इस दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है। कहा कि जंगलों में आग लगने के अधिकांश कारण ग्रामीणों द्वारा खेतों में आड़ा जलाना होता है। जहां से आग अनियंत्रित होकर आसपास के जंगलों में फैल जाती हैं। जिससे वन संपदा के साथ ही पशु-पक्षी भी आग की भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपने खेतों में आड़ा सुरक्षित तरीके से जलाने, जंगलों से आसपास जलती हुई माचिस या बीडी न फेंकने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों ने जंगलों में आग लगने की घटना पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने तथा वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विभाग को सहयोग करने की अपील की। गोष्ठी में वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।