टिहरी में भाजपा ने 25 मंडलों के अध्यक्ष नियुक्त किए

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में भाजपा ने 25 मंडलों के अध्यक्ष नियुक्त कर दिये हैं। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि बुढ़ाकेदार में चंद्रेश नाथ, बालगंगा में कविता तिवारी, भिलंगना में हयात तिवारी, हुलाणाखाल में दिनेश गुसांई, देव प्रयाग ग्रामीण में प्रमोद चंद, देव प्रयाग नगर में शशि ध्यानी, कीर्तिनगर ग्रामीण में विकास मेहरा, कीर्तिनगर में प्रमेंद्र पंवार, गजा में रतन सिंह रावत, नरेंद्रनगर में सिद्धार्थ नेगी, मुनिकीरेती ढालवाला में राकेश भट्ट, नरेंद्रनगर ग्रामीण में रविंद्र भंडारी, डोबरी भरपूर में हर्षपाल कोली, सेम मुखेम में राजपाल सिंह राणा, प्रताप नगर में त्रिलोक सिंह रावत, कांडीखाल में ऋषिराम भट्ट, रजाखेत में रमेश रतूड़ी, नई टिहरी में गोपी राम चमोली, चंबा नगर में संदीप रावत, चंबा ग्रामीण में सुशील बहुगुणा, जाखणीधार में हर्षमणी सेमवाल, नैनबाग में करण कंडारी, जौनपूर में पृथ्वी सिंह रावत, सकलाना में जय सिंह और थौलधार में रामचंद्र खण्डुड़ी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।