कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक प्रयोग नहीं करने की ली शपथ

नई टिहरी। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एसडीएम नरेंद्रनगर ने अधिकारी-कर्मचारियों सहित व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसडीएम से बैठक में उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने नगर पालिका, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने सभी को अपने कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके उपरांगत नपा अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व ईओ अमरजीत कौर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करते हुए वार्ड संख्या 3 में पॉलीथिन सफाई अभियान चलाया गया। बैठक में जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी जगपाल, उरेडा विभाग अधिकारी भोपाल सिंह, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर अक्षय सुयाल, लघु सिंचाई अधिकारी डीएस मिश्रा सहित सभासद व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने देवप्रयाग नगरपालिका कर्मियो, तहसील कर्मचारियों , व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। एसडीएम ने सभी को अपने कार्यालयों,व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि एनजीटी की ओर से बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सिगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। सरकार एवं एनजीटी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 को प्रभावी ढंग से लागू करने को संकल्प बद्ध है। इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति अथवा संस्थान के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। मौके पर तहसीलदार मानवेन्द्र वर्थवाल, एसआई हरीश थपलियाल, सभासद रूपेश गुसाईं, कप्तान सिह नेगी, मैचन्द सिंह रावत , सुरेश पंत, कीर्ति कुकरेती, धीरेंद्र रावत, हरेकृष्ण भट्ट, माधव पंचपुरी, अनुज भट्ट आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version