टिहरी जिले में 50 गांव में ग्राम प्रधान निर्विरोध बनाने पर बनी सहमति

नई टिहरी(आरएनएस)। पंचायत चुनावों के नामांकन के बीच ग्राम पंचायतों में प्रधानों के निर्विरोध चुने जाने के लिए कई गांवों में आम सहमति बनती जा रही है। अब तक जिले के 50 से अधिक पंचायतों में निर्विरोध बनाने को लेकर आम सहमति बनी है। इसी कड़ी में जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम टिपरी में बबली देवी को प्रधान और वीर सिंह पंवार को बीडीसी सदस्य निर्विरोध बनाने पर सहमति बनी। जबकि गांव से शकुंतला पंवार को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए समर्थन की घोषणा की गई। इस मौके पर जयवीर पंवार,यशपाल सिंह,रमेश राणा,साहब सिंह,अरविंद पंवार,रामचंद्र सिंह,बलबीर सिंह मौजूद थे। चंबा ब्लॉक के माणदा गांव में भगवानी देवी को निर्विरोध प्रधान बनाने पर आम सहमति व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने समन्वय बैठक की ताकि कोई भी अन्य नामांकन दाखिल न करे। साथ ही बीडीसी के लिए निवर्तमान प्रधान रेनु खाती का नाम प्रस्तावित किया। इस मौके पर विजेंद्र खाती,आनंद खाती,सतबीर सिंह,आशीष खाती,रविंद्र खाती,दर्शन सिंह मौजूद थे। इसके साथ ही सैंण कंडोगी में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में पुष्पा देवी को निर्विरोध प्रधान चुनी गई। भिलंगना ब्लॉक के खाल पाली में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से समाजसेवी वीरेंद्र सिंह नेगी को निर्विरोध प्रधान बनाने का निर्णय लिया। संभावित उम्मीदवार शिव प्रसाद भट्ट,राकेश भट्ट ने उनके नाम पर सहमति जताई।

शेयर करें..