Tehri Garhwal । लंबगांव पुलिस ने युवक के पास से पकड़ी अवैध चरस, कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपये

नई टिहरी : लबगांव पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस के चेकिंग अभियान दौरान के दौरान लंबगांव-उत्तराकाशी मोटरमार्ग के कौडार के पास से अमन भंडारी (22) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मियांवाला देहरादून के पास से 1.100 किलो चरस बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपी युवक के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। युवक उत्तरकाशी के मोरी से चरस लेकर श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था। थानाध्यक्ष महिपाल रावत ने बताया पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपये आंकी गई है।

कहा नशामुक्ति के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। पुलिस टीम में अनिल कुमार, राकेश कुमार, घनश्याम, सुनील आदि थे।

error: Share this page as it is...!!!!