भाजपा ने की मंडल प्रभारियों की नियुक्ति

नई टिहरी। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी की संस्तुति के बाद जिले की विभिन्न विधानसभाओं में मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। भाजपा जिला महामंत्री गोविंद रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि जयेंद्र सेमवाल को घनसाली,आनंद सिंह बूढाकेदार, मान सिंह नेगी हुलानाखाल, गोविन्द्र रावत बालगंगा, जीतराम भट्ट प्रतापनगर-1, गोपीराम चमोली प्रतापनगर-2, डॉ. प्रमोद उनियाल कांडीखाल, राजेंद्र जुयाल थौलधार, सोवत पंवार जौनपुर, बिरेंद्र राणा को नैनबाग का मंडल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा जयवीर मिंया को नई टिहरी, गिरवीर चंद रमोला जाखणीधार, रवि सेमवाल चंबा नगर, रतन सिंह पंवार चंबा ग्रामीण, नलिन भट्ट नरेन्द्रनगर (नगर),धूमन थलवाल नरेन्द्रनगर ग्रामीण, भगवती रतूड़ी गजा, दिनेश डोभाल मुनिकीरेती, दिनेश भट्ट भरपूर, आशा पैन्यूली देवप्रयाग नगर, सोहन लाल खंडेवाल देवप्रयाग ग्रामीण, सीताराम भट्ट कीर्तिनगर (नगर) तथा अनुसूया नौटियाल को कीर्तिनगर ग्रामीण का मंडल प्रभारी नियुक्त किया है।