तीसरी बार बह गया रानीपोखरी का अस्थाई रास्ता

देहरादून। ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी स्थित पुल के टूटने के बाद बनाया गया अस्थाई पुल फिर से तिबारा बह गया है। बीती रात हुए बारिश में यह पुल दूसरी बार बहा। पिछले महीने की 27 तारीख को रानीपोखरी पुल के टूटने के बाद सरकार द्वारा 4 महीने के भीतर पुल बनाने का जो दावा किया गया था उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।मुख्यमंत्री धामी ने खुद बार दो बार घटनास्थल का निरीक्षण किया है लेकिन इसके बावजूद पुल के बगल में बनाई गई सड़क फिर से तिबारा बह गई है। यह सरकार की नाकामी दर्शाती है कि सरकार पूरी तरह से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और हर दिन हजारों की संख्या में इस सड़क से गुजरने वाले लोग परेशान हैं।बताते चले कि आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सरकार से अनुरोध किया था कि वे उस टूटे हुए पुल को मात्र 48 घंटे में बनाकर तैयार कर देंगे लेकिन सरकार ने उनकी बात सुनने की  बजाय नदी में ऐसा रास्ता बनाया जो लगातार तीसरी बार बह चुका है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो नहीं लगता कि जल्दी से लोगों को राहत मिलेगी।

शेयर करें..