तीर्थयात्रियों का पहुंचने का सिलसिला जारी

चमोली। उत्त्तराखंड के चार धामों और यात्रा पथ पर दर्शनार्थियों और यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ धाम में शनिवार को 13500 से अधिक यात्री पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 28 मई शाम तक 396586 से अधिक यात्री बदरी नाथ के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ केदारनाथ में इस यात्रा अवधि में शनिवार तक कुल पहुंचे यात्रियों की संख्या 7.75 लाख से अधिक हो गयी है। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 28 मई शायं तक 378591 यात्री पहुंचे। 27 मई तक हेलीकॉप्टर से 37206 यात्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया केदारनाथ धाम में शनिवार शाम चार बजे तक 10217 यात्री पहुंचे। बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या शनिवार को 775177 से अधिक पहुंच चुकी है।


शेयर करें