तीर्थ पुरोहितों और जोशीमठ प्रशासन की बैठक छह जुलाई को

 चमोली। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान फेज टू के तहत देवप्रयाग तीर्थ पुरोहित और एसडीएम जोशीमठ की आगामी छह जुलाई को नगर पंचायत बदरीनाथ में बैठक आयोजित की गयी है। श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी को चमोली जिला प्रशासन की ओर से बैठक को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है। जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान फेज टू से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों की भूमि भवन सहित उनको बदरीनाथ में पुन स्थापित किये जाने के संबंध में मास्टर प्लान की टीम के साथ वार्ता होगी। प्रशासन की ओर से प्रभावित होने वाले तीर्थ पुरोहितों को अपनी भूमि और भवन संबंधी अभिलेखों के साथ बैठक में पहुंचने को कहा गया हैं। मास्टर प्लान फेज टू में श्री बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर स्थित करीब 75 मीटर खुला परिसर बनाया जाना प्रस्तावित है, इसके लिए धाम में देवप्रयाग तीर्थ पुरोहितों की घनी बस्ती को हटाये जाने की योजना है।

error: Share this page as it is...!!!!