तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

रुडकी। महिला ने पति पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक देने तथा पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों के महिला को ससुरालियों के चुंगल से छुड़ाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव टांडा बनेड़ा निवासी मोहम्मद अलीम की पुत्री नजमा परवीन का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व लक्सर थाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी शेर अली के साथ हुआ था। शादी के बाद नजमा ने दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपित लगातार उसे प्रताडि़त करते रहे। महिला का आरोप है कि आरोपित लगातार उससे अतिरक्ति दहेज लाने की मांग करते हुए मारपीट करते थे। शनिवार की रात आरोपितों ने एक बार फिर उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ पैर बांधकर उसे प्रताडि़त किया। बाद में उसके पति द्वारा उसे तीन तलाक भी दिया गया। इस संबंध में जब पड़ोस के काफी लोग जमा हो गए तो उनके द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर उसके परिजन रात्रि के समय ही उसके ससुराल में पहुंचे तो उसके ससुर ने उसके पिता को बताया कि उसकी बेटी को तीन तलाक दिया जा चुका है जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर गांव चले आए। रविवार को पीडि़ता अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची तथा उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है तथा उसके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक ललिता खंडेलवाल ने बताया कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।